Publish Date - June 21, 2025 / 04:49 PM IST,
Updated On - June 21, 2025 / 04:49 PM IST
Bilaspur Road Accident | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
भीषण सड़क हादसा
दीवार से टकराई कार
तीन लोगों की मौत
बिलासपुर: Bilaspur Road Accident छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Bilaspur Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के बिनौरी मोड़ के पास हुई है। बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।