Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur News राजधानी रायपुर में हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस एक एक करके कई बड़े खुलासे कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उनके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur News मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बंटी सहारे तोमर बंधुओ के फाइनेंस कंपनी का मैनेजर है। आरोपी तोमर बंधुओं का खास गुर्गा है। बताया जा रहा है कि आरोपी बंटी सहारे, तोमर बंधुओं के साथ मिलकर सालों से सूदखोरी का धंधा चला रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ करोड़ों रुपये के लेनदेन के कागज़ात लगे हैं।
बता दें कि, 3 जून को पुलिस ने तोमर ब्रदर्स के भाठागांव के घर पर छापेमारी की थी। 12 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने 35.10 लाख कैश, 734 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, 125 ग्राम चांदी के जेवर, बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जब्त की थी। इसके अलावा, 120 से ज्यादा इकरारनामे के दस्तावेज, 70 से ज्यादा ब्लैंक चेक और 17 रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले थे।