मूसलाधार बारिश का कहर! आकाशीय गाज गिरने से मवेशियों की मौत, भटकने को मजबूर हुए किसान

मूसलाधार बारिश का कहर! आकाशीय गाज गिरने से मवेशियों की मौत, भटकने को मजबूर हुए किसान Death of cattle due to falling of celestial eagle

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 07:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

Death of Cattle

Death of Cattle: जशपुर। जिले के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तपकरा में बीते 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश का कहर छाया है। भारी बारिश में गरज चमक के साथ आकाशीय गाज गिरने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना को भुगतना पड़ रहा है।

Read more: हिंदू धर्म देता है ‘ओम शांति’ का संदेश, लेकिन बीजेपी फैलाती है ‘अशांति’, कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कसा तंज 

Death of Cattle: बता दें कि कल देर रात हुई बारिश के साथ-साथ आकाशीय गाज गिरने से तीन मवेशियों की मृत्यु हो गई है। मूसलाधार बारिश से कई किसानों के मकान भी ढह गए। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। 3 दिन लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण नदी नालों में जलस्तर बढ़ चुका है।

Read more: लंपी वायरस का कहर ! मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य में दी दस्तक, अलर्ट मोड पर प्रशासन 

Death of Cattle: किसानों के खेतो में अत्यधिक मात्रा में जलभराव होने से धान की फसलों को नुकसान हो रहा है जिससे किसान परेशान है। मकान के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ग्रामीण इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर है।

और भी है बड़ी खबरें…