Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
अन्जय यादव की रिपोर्ट…
कोंडागांव : Kondagaon Accident News : कोंडागांव जिला के उड़न्दाबेड़ा थाना अंतर्गत मोदे गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ हैं। इस हादसे में ट्रैक्टर पलटने से 15 वर्षीय मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक व मृतक की बहन का उपचार जारी हैं। बताया जा रहा हैं कि, घटना तेज रफ्तार बाइक को बचाने की कोशिश में हुई हैं।
Kondagaon Accident News : कोंडागांव जिले के उड़न्दाबेड़ा थाना अंतर्गत मोदे में दर्दनाक हादसा हुआ हैं। जिला अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट चालक गंगाधर यादव (25) के अनुसार, वह अपने भांजे संजू नाग (15) और भांजी संगीता नाग (10) के साथ ट्रैक्टर से जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक को बचाने की कोशिश में टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में उसके भांजे संजू नाग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंगाधर इस हादसे में गंभीर घायल हो गया है। संगीता नाग को मामूली छोटे लगी है।