Kawasi Lakhma Big Statement : साय सरकार के खिलाफ भूमकाल की तर्ज पर आंदोलन करेंगे आदिवासी, कवासी लखमा ने क्यों कही ये बात, जानें यहां
Kawasi Lakhma Big Statement : कवासी लखमा ने एक बार फिर अपने बयान के जरिए साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
Kawasi Lakhma Big Statement
जगदलपुर : Kawasi Lakhma Big Statement : बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कवासी लखमा ने एक बार फिर अपने बयान के जरिए साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। कवासी लखमा ने कहा है कि सारी योजनाओं से साय सरकार ने पिछले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरें हटा दी है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर वाले पुराने राशन कार्ड से राशन का वितरण अब भी किया जा रहा है।
भूमकाल की तर्ज पर करेंगे आंदोलन
Kawasi Lakhma Big Statement : दरअसल कवासी लखमा का कहना है कि राशन कार्ड के नवीनीकरण के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीर वाले राशन कार्ड से राशन का वितरण किया जाना था, लेकिन प्रदेश सरकार ने पीडीएस के तहत बटने वाले राशन में बड़ी कटौती कर दी है। लोग इसका विरोध न करे इसलिए प्रदेश सरकार ने पुराने राशन कार्ड से राशन वितरण का निर्णय लिया है। लखमा ने कहा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री साय के फोटो वाले राशन कार्ड से राशन का वितरण होगा। लखमा यही नही रुके उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार ने राशन में कटौती की है उसे आदिवासियों में नाराजगी है और आदिवासी सरकार के खिलाफ भूमकाल की तर्ज पर आंदोलन करेंगे।

Facebook



