Road Accident in Arang
आरंग: Road Accident in Arang राजधानी रायपुर से लगे आरंग में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया है। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
Road Accident in Arang मिली जानकारी के अनुसार, घटना आरंग थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दो युवक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर घटना में दोनों युवकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना आरंग महासमुंद तिराहा चौक के पास हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाशी की जा रही है।