TS Singh deo Deputy CM: ढाई साल के सीएम बनने के लिए अड़े टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम के लिए कैसे मान गए? जानिए क्या बोले टीएस सिंहदेव
TS Singh deo Deputy CM: 90 दिन का डिप्टी सीएम बनाए जाने पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, भाजपा ने कसा था तंज! TS Singh deo Deputy CM
रायपुर। TS Singh deo Deputy CM डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार टीएस सिंह देव राजधानी रायपुर पहुंचे है। इस दौरान उनके साथ प्रभारी शैलजा और मोहन मरकाम भी उनके साथ रायपुर पहुंचे है। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका ढोल नंगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने हाईकमान का गहरा आभार व्यक्त किया है।
TS Singh deo Deputy CM उन्होंने कहा कि गहरा अभार है हाई कमान का। उन्होंने मौका दिया, सम्मान दिया। मिलके हम लोगों को काम करते रहना है। छत्तीसगढ़ को आगे ले जाना है।

Facebook



