ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, 50 मीटर तक घसीटते ले गया दोनों की लाश
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, 50 मीटर तक घसीटते ले गया दोनों की लाश! Uncontrolled Truck Hit Two Bike Rider both are died
केशकाल: Truck Hit Two Bike Rider नेशनल हाइवे 30 फरसगांव नगर के सीटीओ कॉलोनी चौक के पास 26 मार्च शनिवार रात्रि लगभग 9 बजे कोंडागांव की ओर आ रही ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों कुचल दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक ने बाइक सवार युवकों को पीछे से टक्कर मारी और 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। वहीं, इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीण्म के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
Truck Hit Two Bike Rider मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों व्यक्तियो की पहचान ग्राम छोटेराजपुर निवासी कृष्णा मंडावी पिता रूपसिंग मंडावी और रामदास मंडावी पिता घासिया राम के रूप में की है। दुर्घटना के बाद फरार ट्रक का पीछा करते हुए फरसगांव पुलिस ने ग्राम गारका के पास ट्रक को पकड़ जप्त कर लिया। लेकिन ट्रक का चालक फरार हो गया।
Read More: हर माह पाएं 10 हजार रुपए गारंटीड पेंशन, 31 मार्च से पहले इस सरकारी योजना में करें निवेश
बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति अपने रिश्तेदार घर से मुलाकात कर वापस अपने घर छोटे राजपूत जा रहे थे, तभी ट्रक की ठोकर से दोनों व्यक्तियों का मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हैं।
Read More: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार..शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 400 KM तक की रेंज!

Facebook



