CG News: ‘इस तरह से आरोप लगाना नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता हैं’, राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का बड़ा बयान, कही ये बात
CG News: 'इस तरह से आरोप लगाना नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता हैं', राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का बड़ा बयान, कही ये बात
CG News | Photo Credit: IBC24
- राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग पर वोट डिलीट करने का लगाया आरोप
- भाजपा मंत्री तोखन साहू बोले – “राहुल गांधी सिर्फ झूठ फैला रहे हैं।”
- राहुल ने सबूत दिखाने का दावा किया और वोटर्स को साथ लाए
लोरमी: CG News लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर एक बार इलेक्शन कमीशन पर वोट डिलीट करने का आरोप लगाया है। राहुल के इस आरोप पर अब एक बार फिर भाजपा हमलावर हो गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर सवाल उठाए हैं।
CG News एकदिवसीय दौरे पर अपने गृह क्षेत्र लोरमी पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि किसी भी आम आदमी को मतदाता सूची से ऑनलाइन नाम काटने का अधिकार नहीं है।मतदाता सूची से नाम अलग करने पर संबंधित व्यक्ति को पक्ष रखने का समय दिया जाता है। राहुल गांधी इस तरह से क्यों आरोप लगा रहे है वो जाने। मंत्री तोखन साहू ने आगे कहा कि चुनाव आयोग पर इस तरह से आरोप लगाना नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता हैं। राहुल गांधी इस देश में केवल झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वोट चोरी पर दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। राहुल ने 31 मिनट के प्रजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया।
उन्होंने कहा- चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है। राहुल इस बार अपने साथ कर्नाटक के ऐसे वोटर्स को भी लेकर आए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने फिर कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में यही हो रहा है।

Facebook



