UPSC Prelims Exam 2025: UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा जारी, दो पालियों में हुआ आयोजन, राजधानी में बनाए गए 28 परीक्षा केंद्र

UPSC Prelims Exam 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन आज देश भर में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में परीक्षा

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 01:45 PM IST

UPSC Prelims Exam 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन आज देश भर में किया जा रहा है।
  • छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
  • यपुर में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें लगभग 10000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

रायपुर: UPSC Prelims Exam 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन आज देश भर में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें लगभग 10000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए गए जिसका पालन अनिवार्य रूप से करने के लिए सभी को कहा गया।

यह भी पढ़ें: Robbery in Gariyaband: गरियाबंद में डकैती का तांडव! नकाबपोशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटे 10 लाख रुपए

दो पालियों में आयोजित हो रही परीक्षा

UPSC Prelims Exam 2025: यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है जिसमें सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर की पाली 2:30 बजे से है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पहले ही प्रवेश रोक दिया गया। इसके अलावा सिर्फ ब्लैक बॉल पेन ही एलाऊ किया गया। कुछ परीक्षार्थी 1 मिनिट की देरी से पहुंचे लेकिन नियम के चलते उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।