fake ASI arrested
बलौदाबाजार। Fake police arrested: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एसआई की वर्दी पहनकर लोगों को धमकाकर पैसे की मांग किया करता था। इतना ही नहीं लवन क्षेत्र में गांवों में घूमकरलोगों पर रौब भी जमाता था।
स्कूल में हिंदी क्यों नहीं पढ़ाते? पिता ने प्रबंधन से पूछा ये सवाल तो बच्चे के निकाल दिया स्कूल से
Fake police arrested: बता दे कि रक्षक के पद पर सीआरपीएफ में पदस्थ आरोपी संतोष कुमार कुर्रे CRPF से बर्खास्त हो चुका है। जिसके बाद वो नकली एसआई बनकर लोगों को लूटा करता था। मामले के सामने आते ही लवन चौकी पुलिस ने आरोपी संतोष को धरदबोचा और गिरफ्तार कर लिया।