Impact of IBC24 news
रायपुर : joint secretary of Chhattisgarh : राजस्थान के विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। जांगिड़ पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ कामकाज करेंगे। इस संबंध में एआईसीसी ने अप्वाइंटमेंट लेटर जारी किया है।
joint secretary of Chhattisgarh : बता दें कि अभी प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ प्रभारी सचिव के रूप में चंदन यादव और सप्तगिरि शंकर उल्का है। अब विजय जांगिड़ की नियुक्ति संयुक्त सचिव के रूप में हुई हैं।