Weather Update Chhattisgarh: स्कूल-कॉलेज में घुसा पानी, एडमिशन के अंतिम दिन छात्राओं के लिए बाधा बनी बारिश

Weather Update Chhattisgarh: एडमिशन के लिए आज अंतिम दिन था और पानी भरने से काम काज ठप्प हो गया। तो कई छात्राएं अत्यधिक बारिश की वजह से कॉलेज नहीं पंहुच पायी। ऐसे में अब एडमिशन डेट बढ़ाने की भी मांग छात्राओं द्वारा की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 10:59 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 11:05 PM IST

This browser does not support the video element.

रायगढ़/बलरामपुर। Weather Update Chhattisgarh रायगढ़ में सुबह से हो रही बारिश की वजह से कई जगह जल भराव की स्थिति बन गयी। केलो नदी पर स्थित डेम में पानी का भराव बढ़ने पर डेम के चार गेट खोले गये हैं। वहीं शहर में गर्ल्स कॉलेज में पानी भरने की वज़ह से शिक्षकों के साथ ही छात्राओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर बलरामपुर में भी स्कूल में पानी भर गया जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई ठप हो गई।

छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही कई जगहों पर बारिश जारी है। इस बीच कई जगहों से जनजीवन के प्रभावित होने की खबरें सामने आयी हैं। रायगढ़ मेुं केलो नदी पर स्थित डेम में पानी का भराव बढ़ने पर डेम के चार गेट खोले गये हैं। साथ ही गर्ल्स कॉलेज में पानी भरने की वज़ह से शिक्षकों के साथ ही छात्राओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अंतिम दिन पानी ने फेरा एडमिशन पर पानी

बताया जा रहा है कि एडमिशन के लिए आज अंतिम दिन था और पानी भरने से काम काज ठप्प हो गया। तो कई छात्राएं अत्यधिक बारिश की वजह से कॉलेज नहीं पंहुच पायी। ऐसे में अब एडमिशन डेट बढ़ाने की भी मांग छात्राओं द्वारा की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन का कहना है कि कॉलेज में मोटर पम्प के जरिये पानी निकाला जा रहा है। वहीं निचले मोहल्लो में जल भराव हुआ था। जहां निकासी की व्यवस्था कर पानी खाली कराया गया है।

स्कूल के कमरों में घुसा पानी

इधर बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी में संचालित प्राथमिक स्कूल में कमरो में आज पानी घुस गया। कुछ महीने पहले ही लाखों रुपए की लागत से स्कूल का मरम्मत हुआ था, लेकिन मरम्मत की बारिश ने पोल खोल दी। मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूलों का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है और सरकार के लाखों रुपए भी इसमें खर्च हो रहे हैं। इस स्कूल में भी मरम्मत का कार्य हुआ था लेकिन मरम्मत कैसा हुआ होगा उसकी पोल बारिश तक खोल दी।

जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात ने जहां निर्माण कार्यों की पोल खोल दी। वहींं स्कूल के कमरों में पानी घुस गया। जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई। जैसे तैसे बारिश के पानी को बाहर निकल गया। उसके बाद भी लगातार हो रही बरसात से छत का टपकना बंद नहीं हुआ।

read more: किडनी बेचकर बैंक का पैसा चुकाने महिलाओं पर दबाव, समूह की महिलाओं से लोन के नाम पर ठगी

read more:  Khargone Latest News : तालाब में डूबे 3 मासूम बच्चे, नहाने के दौरान हुआ ये बड़ा हादसा, दो की मौत