Fear of heavy rains in these districts of UP
रायपुर। CG Weather Update : प्रदेश में जल्द ही एक और सिस्टम सक्रिय होने वाला है। जिसके चलते एक बार फिर मानसून की झड़ी प्रदेश में लग सकती है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में प्रदेश कुछ-कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार है। इधर राजधानी समेत अन्य जिलों में दोपहर बाद से आसमान में बादल छाए हैं।
यह भी पढ़ेंः स्टेशन पर भेलपुरी बेचने वाली दीदी ने किया ये काम, वीडियो देख हर कोई हार बैठे अपना दिल
CG Weather Update : प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लग जाने से उमस बढ़ गई है। दूसरी ओर बारिश नहीं होने से किसान परेशान है। वहीं अब अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेश में अच्छी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ दिनों में बारिश होगी। प्रदेश में बारिश को लेकर सिस्टम बन रहा है।
यह भी पढ़ेंः Share Market: इस शेयर ने निवेशकों को दिया 75 फीसदी का रिटर्न, मात्र 10 रुपये से शुरु हुए थे स्टॉक के दाम
CG Weather Update : जिसके असर से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इधर बस्तर संभाग में भारी बारिश की आशंका है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने यहां बस्तर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः स्कूलों में मुर्गा बनाने के पीछे ये था फंड़ा, जानकर आप भी कहेंगे कि भला ऐसे कैसे हो सकता है?