छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

प्रदेश में 4 अक्टूबर को कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावनाएं है। लेकिन अभी फिलहाल किसी भी क्षेत्र में

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। बारिश बंद होने से उमस बढ़ गई है हालांकि, प्रदेश में 4 अक्टूबर को कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावनाएं है। लेकिन अभी फिलहाल किसी भी क्षेत्र में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है नहीं है।

ये भी पढ़ें: आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान से मिलने ‘मन्नत’ पहुंचे सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल

एक निम्न दाब का क्षेत्र मध्य बिहार के ऊपर स्थित है उसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवर्ती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। मध्य बिहार निश्चित निर्णय दाब का केंद्र से अंदरूनी उड़ीसा तक द्रोणिका का स्थित है।

ये भी पढ़ें: लो साहब ऐसे लगाएंगे जुआरियों पर लगाम! आलीशान होटल में जुआ खेलते पकड़ाए SI सहित तीन आरक्षक

प्रदेश में 12 स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। लेकिन फिलहाल तापमान में कोई अधिक बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही।

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बताया बच्चा, कहा- एक मौका दिया जाना चाहिए