CG Ki Baat: ‘अंबेडकर’ वाली पॉलिटिक्स..जयंती पर एजेंडा फिक्स! कांग्रेस को बीजेपी के अंबेडकर प्रेम पर शक क्यों है? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Ki Baat: 'अंबेडकर' वाली पॉलिटिक्स..जयंती पर एजेंडा फिक्स! कांग्रेस को बीजेपी के अंबेडकर प्रेम पर शक क्यों है? देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 11:32 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 11:32 PM IST

CG Ki Baat | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर बीजेपी करेगी प्रदेशभर में कार्यक्रम, दलित बस्तियों तक जाएगी पहुंच।
  • कांग्रेस का आरोप – “अमित शाह ने किया अंबेडकर का अपमान, बीजेपी आरक्षण विरोधी है।”
  • सक्ती में दलित युवक के साथ मारपीट के बाद दलित मुद्दा फिर फोकस में, सियासी बयानबाज़ी तेज।

रायपुर: CG Ki Baat 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है और इस मौके पर बीजेपी पूरे छग में अंबेडकर से जुड़े आयोजन कर रही है और इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच सक्ती जिले में एक दलित युवक को नग्न कर मारपीट का वीडियो आया है। तो दलितों के मुद्दे पर छग में सियासी पारा हाई होने का क्या मतलब है? क्या लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी अपनी नई रणनीति पर आगे बढ़ रही है और सवाल ये है कि दलितों की हितैषी बताने वाली कांग्रेस इसका जवाब कैसे देगी?

Read More: Kamalnath on EVM: EVM को लेकर छिड़ी जंग! पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- ‘अमेरिका-जापान जैसे देश नहीं करते इस्तेमाल’ 

CG Ki Baat अंबेडकर जयंती से पहले दलितों का सबसे बड़ा हितैषी बनने की होड़ शुरू हो चुकी है और इसी के साथ सियासी बयानबाजी भी अपने शबाब पर है। एक तरफ बीजेपी ने 14 अप्रैल यानी अंबेडकर जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम करने तैयार की है। जिसके तहत अंबेडकर की प्रतिमा और प्रतिमा स्थल की साफ सफाई के साथ ही दीपोत्सव करेंगे। 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाकर ये बताएंगे कि कांग्रेस ने कैसे अंबेडकर का अपमान किया और बीजेपी ने कैसे बाबा साहेब के विचारों की लड़ाई लड़ी है। इसी को लेकर रायपुर के बीजेपी दफ्तर में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। जिसमें आयोजन की रणनीति तैयार की गई। इधर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि सदन के भीतर अंबेडकर का अपमान तो अमित शाह ने किया था। बीजेपी ही आरक्षण विरोधी है। बैज ने कहा कि अगर बीजेपी आरक्षण विरोधी नहीं है तो छग के आरक्षण संशोधन विधेयक को पारित कर के बताए?

Read More: Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: दमदार बैटरी के साथ ओप्पो लेकर आया दो ऑल-राउंडर फोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान के बाद से लगातार कांग्रेस ने देश भर में बीजेपी के खिलाफ आंदोलन किया था, लेकिन अंबेडकर जयंती के मौके पर बीजेपी का ये कार्यक्रम कांग्रेस को रास नहीं आ रहा। जाहिर है बीजेपी इस आयोजन के जरिए कांग्रेस और अंबेडकर के विरोधाभासों को जगजाहिर करने की तैयारी में है।जिसे कांग्रेस की छवि को नुकसान हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि अब कांग्रेस की जवाबी रणनीति क्या होगी?

"अंबेडकर जयंती 2025 पर BJP क्या कार्यक्रम कर रही है?"

बीजेपी 14 अप्रैल को पूरे छत्तीसगढ़ में अंबेडकर प्रतिमाओं की सफाई, दीपोत्सव और 15 से 25 अप्रैल तक दलित बस्तियों में जागरूकता अभियान चला रही है।

"BJP और कांग्रेस में अंबेडकर को लेकर टकराव क्यों है?"

दोनों दल एक-दूसरे पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान और दलित विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगा रहे हैं। अंबेडकर जयंती को लेकर यह टकराव और तेज हो गया है।

"क्या छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित हुआ है?"

कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में पारित आरक्षण संशोधन विधेयक को केंद्र की मंजूरी नहीं मिल रही, और बीजेपी इसमें अड़ंगा डाल रही है।