#SarkarOnIBC24: जांच एजेंसियों का एक्शन..सियासी टेंशन, क्या करोडों रुपए के इस खेल में बड़ी मछलियां भी कार्रवाई की जद में आएंगी? देखिए पूरी रिपोर्ट

#SarkarOnIBC24: जांच एजेंसियों का एक्शन..सियासी टेंशन, क्या करोडों रुपए के इस खेल में बड़ी मछलियां भी कार्रवाई की जद में आएंगी? देखिए पूरी रिपोर्ट

#SarkarOnIBC24: जांच एजेंसियों का एक्शन..सियासी टेंशन, क्या करोडों रुपए के इस खेल में बड़ी मछलियां भी कार्रवाई की जद में आएंगी? देखिए पूरी रिपोर्ट

#SarkarOnIBC24 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 25, 2025 / 11:28 pm IST
Published Date: April 25, 2025 11:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारतमाला प्रोजेक्ट में 43 करोड़ रुपये का मुआवजा घोटाला सामने आया।
  • ACB और EOW ने 17-20 अधिकारियों के ठिकानों पर छापा मारा, कई हिरासत में।
  • राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच कार्रवाई हुई तेज, नेता प्रतिपक्ष ने पीएम को लिखा पत्र।

रायपुर: #SarkarOnIBC24 छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट में हुए जमीन मुआवजा घोटाले की जांच तेज हो गई है। अरबों रुपये के घोटाले में ACB और EOW की टीम ने दर्जनभर ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। घोटाले में शामिल रहे पटवारी से लेकर SDM और जमीन दलालों के ठिकानों पर छापा मारा। वहीं कई आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं इस कार्रवाई से इतर इस पर सियासत भी जारी है।

Read More: CSK vs SRH IPL 2025: आज चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुकाबला, दोनों टीमों के बीच देखने मिलेगा रोमांचक मुकाबला 

#SarkarOnIBC24 भारतमाला प्रोजेक्ट में करोंड़ों रुपए के वारे-न्यारे करने वाले अफसरों पर ACB और EOW का शिकंजा कसता जा रहा है। दोनों जांच एजेंसियों ने तत्कालीन SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत राजस्व अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे। 17 से 20 अफसर छापे की जद मे आए। रायपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर में ACB और EOW की टीमों ने दबिश दी।

 ⁠

Read More: #pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले को पाकिस्तान से जोड़ने का मामला, भारत के प्रयास के खिलाफ सीनेट में प्रस्ताव पारित 

दरअसल भारतमाला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण में 43 करोड़ का घोटाला हुआ है। जमीन को टुकड़ों में बांटकर NHAI को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया। SDM, पटवारी और भू-माफिया के सिंडिकेट ने बैक डेट पर दस्तावेज बनाकर घोटाले को अंजाम दिया। अफसरों पर 43 करोड़ 18 लाख रुपए की रकम की गड़बड़ी का आरोप है।

Read More: MP Police salute Order: मध्यप्रदेश में अब सीएम, मंत्रियों के साथ सांसद और विधायकों को भी सैल्यूट करेंगे पुलिस अफसर और कर्मचारी 

ACB और EOW के एक्शन में आते ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने घोटाले को लेकर पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था। महंत ने दावा किया कि उनकी चिट्ठी पर सरकार ने संज्ञान लिया है, तों बीजेपी ने पलटवार किया की भारतमाला घोटाला कांग्रेस सरकार में हुआ है।

Read More:Dividend Stocks: शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, बजाज ग्रुप की कंपनी ने किया 60 रुपये डिविडेंड का ऐलान 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट का मामला खूब गरमाया था। जिसके चलते सरकार ने इसकी जांच EOW को सौपी थी। इसके करीब महीने भर बाद अब एक्शन शुरू हुआ है। लेकिन बड़ा सवाल ये कि क्या करोडों रुपए के इस खेल में बड़ी मछलियां भी कार्रवाई की जद में आएंगी या सिर्फ पटवारी, तहसीलदार या कुछ जमीन के दलाल को निपटाकर मामला ठंडा पड़ जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।