‘राज्यसभा जाने की इच्छा अभी भी कायम, लेकिन नहीं करेंगे दावेदारी’ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

'राज्यसभा जाने की इच्छा अभी भी कायम'Willingness to go to Rajya Sabha still persists, but will not claim: Charan das mahant

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 11:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर: Charandas Mahant on Rajya Sabha छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने एक बार फिर से देश की सर्वोच्च संसद राज्यसभा में जाने की इच्छा जाहिर की हैं विधानसभा अध्यक्ष ने इसके पहले भी इच्छा जाहिर की थी।

Read More: भारतीय खेल प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ में दी 07 खेलो इंडिया सेंटर की मंजूरी, राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मिली मंजूरी 

Willingness to go to Rajya Sabha मीडिया ने जब फिर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कई बार सांसद और विधायक रह चुके हैं। इस बार उनकी पत्नी सांसद है, लेकिन राज्यसभा जाने की उनकी इच्छा अभी भी कायम है। रही बात दावेदारी की तो वे दावेदारी नहीं करेंगे।

Read More: जब सलमान खान से पूछा- ‘और शादी’ तो खुद ही बोल पड़े- हो गई, सोनाक्षी सिन्हा के साथ शादी की खबरों के बीच ‘भाई जान’ का बड़ा बयान

आपको बता दें के कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ से 2 राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं, जिसके लिए अभी से कई नेता अपनी दावेदारी दिखाने में लगे हुए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने इसपर एकबार फिर कहा कि आलाकमान इसका फैसला करते हैं।

Read More: सामूहिक बलात्कार के दोषी पूर्व मंत्री पॉक्सो कानून से बरी, विरोध में सरकार ने उच्‍च न्‍यायालय में की अपील