Dantewada Naxal News/Image Credit: IBC24
अंबिकापुर: Ambikapur Road Accident News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Ambikapur Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा अंबिकापुर जिले के धौरपुर इलाके के आसनडीह में हुआ है। यहां ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला की मौत मौत हो गई। वहीं इस हादसे में महिला के पति समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां दोनों का इलाज जारी है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है और इस पूरी घटना के जांच में जुट गई है।