बलरामपुर में युवक की गोली मारकर हत्‍या

बलरामपुर में युवक की गोली मारकर हत्‍या

  •  
  • Publish Date - November 22, 2022 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

बलरामपुर, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लालपुर बिश्नापुर निवासी बृजेश कुमार मिश्रा (38) सोमवार देर रात घर के किसी काम से लालपुर चौराहे गया था, तभी वहां शराब भट्टी के पास मौजूद बदमाशों ने पुरानी रंजिश में उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

घटनास्थल पर मौजूद लोग बृजेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राधा रमन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल