भोपाल। आज मध्यप्रदेश में 1308 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 345 मामले दर्ज हुए हैं।इंदौर में आज 317 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।
Read More: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, आज फाइनल मुकाबला
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गई हैं। भोपाल में 1 और खरगोन में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण? 70 साल म…
प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 7344 पहुंच गई है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन एक्शन में आ गया है, राजधानी में कोरोना गाइडलाइन के पालन करवाने के लिए टीमों का गठन किया गया है, राजधानी में 43 टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौपी गई है, लापरवाही करने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने आदेश किए जारी है।
ये भी पढ़ें: MPPSC परीक्षार्थियों का धरना, मेंस की डेट आगे बढ़ाने की मांग, CM के नाम सौंपा…
बता दें कि देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके बाद लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि क्या प्रदेश में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लग जाएगा, इसे लेकर बीते दिनों CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कोरोना को लेकर गंभीर होने की जरूरत है, चिंता करने की जरूरत नहीं है, अभी वायरस खत्म नहीं हुआ है, जरूरत है उस वायरस से बचने की, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें।
ये भी पढ़ें: महिलाओं के ‘फटे जीन्स पहनने’ वाले CM रावत के बयान का कृषि मंत्री कम…
सीएम ने कहा कि मैं आर्थिक गतिविधियां बंद नही होने दूंगा। सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन का अभियान हम और तेजी से प्रारंभ कर रहे हैं, जिन जिलों में संक्रमण ज्यादा है वहां वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देंगे।