आकाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के भतीजे पर लगाए आरोप, कहा- अभिषेक बनर्जी ने तैयार कर रखी है बांग्लादेशी गुंडों की फौज

आकाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के भतीजे पर लगाए आरोप, कहा- अभिषेक बनर्जी ने तैयार कर रखी है बांग्लादेशी गुंडों की फौज

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 06:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आकाश के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने BJP को रोकने के लिए बांग्लादेशी गुंडों की फौज तैयार कर रखी है । इस फ़ौज का नेतृत्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी करते हैं।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में कोविड-19 के 643 नए मामले, दो लोगों की मौत

आकाश विजयवर्गीयने कहा कि पश्चिम बंगाल में रेत से लेकर तमाम अवैध धंधों का संचालन भी अभिषेक बनर्जी करते हैं। बता दें कि अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में अपने बयान में आकाश विजयवर्गीय को गुंडा बताया था।

इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया है कि, उन्हें पश्चिम बंगाल में अचानक भीड़ ने रोक लिया था। इस घटना के बाद बीजेपी विधायक और उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने गहरा रोष जताते हुए कहा था कि, पिता का रास्ता रोकने वाले बांग्लादेशी से आए हुए लोग थे, इसीलिए यह CAA लाया गया है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मुर्शिदाबाद जाते
हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी
के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी
फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता
है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है! <a
href="https://t.co/7fjiz9cwpI">pic.twitter.com/7fjiz9cwpI</a></p>&mdash;
Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) <a
href="https://twitter.com/KailashOnline/status/1207233765224976384?ref_src=twsrc%5Etfw">December
18, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर किसानों ने सरकार का प्रस्ताव खारिज किया, विपक्षी ने…

उस समय बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा था कि, वीडियो में ये सभी को दिखाई दे रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय कहीं जा रहे थे, उसी दौरान उनका रास्ता रोका गया है और यह हरकत बांग्लादेश से आए हुए लोगों के द्वारा ही की गई थी। ऐसी जानकारी भी अभी मिल रही है।

ये भी पढ़ें- जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स को मानव पर कोविड-19 के टीके के परीक्षण …

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि केंद्र सरकार के द्वारा इस तरह के गुंडागर्दी और आतंकवाद के खिलाफ ही नागरिकता संशोधन बिल लाया गया है. यही वजह है कि इस कानून का सभी को समर्थन करना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाएं पूरी तरह से बंद हो जाए ।