टोल नाके पर कथित नेता ने की मारपीट, पुलिस की गाड़ी के साथ चल रहा था दबंग का वाहन

टोल नाके पर कथित नेता ने की मारपीट, पुलिस की गाड़ी के साथ चल रहा था दबंग का वाहन

  •  
  • Publish Date - February 24, 2020 / 05:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

जगदलपुर। बस्तर के नजदीक बड़इगुड़ा टोल टैक्स नाके पर एक नेता को टोल कर्मचारी का बैरियर ऐन गाड़ी के समय लगाना इतना नागवार गुजरा कि उसने टोल कर्मी की जमकर पिटाई कर दी । नेता के साथ सुरक्षा के लिए चल रही पुलिस जवानों की अतिरिक्त गाड़ी भी मौजूद थी ।

ये भी पढ़ें- जनसंपर्क मंत्री ने एक पूर्व सीएम को हीरो तो दूसरे को बताया जोकर, दि…

आरोपों के मुताबिक नेता ने वेरियर रूम में घुसकर मौके पर मौजूद कर्मचारी की पिटाई की है। टोल टैक्स की तरफ से वीडियो भी जारी किया गया है ।

ये भी पढ़ें- सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे साथी मेरा कुर्त्ता पकड़कर डिंडौर…

इस मामले में बस्तर पुलिस ने एफआईआर दर्ज भी कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।