एक और बच्चे ने तोड़ा दम, पिछले 48 घंटे में 6 की मौत से मचा हड़कंप, अस्पताल प्रबंधन पर लगा आरोप

एक और बच्चे ने तोड़ा दम, पिछले 48 घंटे में 6 की मौत से मचा हड़कंप, अस्पताल प्रबंधन पर लगा आरोप

  •  
  • Publish Date - November 30, 2020 / 06:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

शहडोल। जिले के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू और पीआईसीयू में नवजात बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को चार और बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। वहीं आज सुबह एक और बच्चे की मौत हो गई। इस तरह बीते 48 घंटे में अस्पताल में 6 बच्चों की मौत हो गई है। इस पूरे मामले में CMHO ने कमेटी गठन कर जांच के आदेश दिए हैं। लगातार मौत पर अस्पताल प्रबंधन पर मामला छुपाने का आरोप लग रहा है।

Read More News: 31 दिसंबर तक इन क्षेत्रों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, कई शहरों में नाइट कर्फ्यू में भी लागू, इस राज्य की सरकार ने जारी 

CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

नवजात बच्चों की मौत मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी लेंगे। जानकारी के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे।

Read More News:  दिल्ली की सीमा पर अड़ा किसानों का जत्था, जेपी नड्डा से चर्चा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नरेंद्र 

मासूमों ने गंवाई जान

चार माह से लेकर तीन दिन के चार नवजातों की बीते चौबीस घंटे में ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीम रविवार सुबह भी एक बच्चे की मौत हुई हैं। इनमें बुढ़ार ईलाके के अरझुली गांव का चार माह का बच्चा पुष्पराज, सिंहपुर के बोडरी का तीन माह का बच्चा राज कोल, दो माह का प्रियांश शामिल है। ये सभी पीआईसीयू में भर्ती थे। वहीं उमरिया जिले के तीन दिन की निशा की एसएनसीयू में मौत हुई। इन नवजातों की मौत से एक बार फिर शहड़ोल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More News: मेंहदीपुर बालाजी धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री ​पीयूष गोयल, पूजा अर्चना कर मांगा खुशहाली का आशीर्वाद