राजधानी के लोगों को बड़ी राहत, इस साल नहीं बढ़ाया जाएगा किसी तरह का टैक्स, MIC ने लिया फैसला

राजधानी के लोगों को बड़ी राहत, इस साल नहीं बढ़ाया जाएगा किसी तरह का टैक्स, MIC ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - August 19, 2020 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर। कोरोना संकट काल में राजधानी वासियों को बड़ी राहत देने के लिए आज नगर निगम के एमआईसी की बैठक हुई। इस बैठक में इस साल किसी तरह का कोई भी टैक्स नहीं लगाने का फैसला लिया गया। राजस्व विभाग की अध्यक्ष अंजली राधेशयम विभार ने बताया कि टैक्स नहीं बढ़ेगा।

Read More News: कोरोना की मार, इन कर्मचारियों के वेतन भत्तों में 50 फीसदी कटौती, आदेश जारी

महापौर का कहना है कि सरकार कोरोना काल की वजह से निगम क्षेत्र में लगने वाले किसी भी प्रकार के टैक्स बढ़ाने के मूड में नहीं है। इसके अलावा एमआईसी बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है कि अब इंडोर स्टेडियम के किराए में मंत्री, महापौर और आयुक्त अब 50 फ़ीसदी छूट दे सकेंगे।

Read More News: सबसे लंबे फ्लाई ओवर के बाद बनाया जाएगा प्रदेश का सबसे लंबा प्लेटफार्म

यह छूट खेलकूद के अलावा सरकारी कार्यक्रमों पर भी लागू होंगे। इसके लिए मंत्री को साल के 20 दिन और महापौर-आयुक्त को 10- 10 दिन के प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। कोरोना काल के दौरान आज रायपुर नगर निगम में हुई एमआईसी बैठक में मेयर इन काउंसिल द्वारा 17 मुद्दों पर प्रस्ताव बनाकर रखा गया। 

Read More News: परिवार से बाहर का हो नया अध्यक्ष, यहां किया गया दावा.. देखिए

जिसमें तालाब और गार्डन सौंदर्यीकरण, निगम कर्मचारियों के मेडिकल बिल, संविदा नियुक्ति, प्रमोशन कंप्यूटर ऑपरेटर प्लेसमेंट जैसे मुद्दे शामिल थे। इधर भाजपा के वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे ने आरोप लगाया है कि कोरोना काल के दौरान हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सबसे अधिक जरूरी सफाई और सैनिटाइजेशन का मुद्दा था लेकिन बैठक में इन मुद्दों को शामिल नहीं किया गया। जबकि ऐसे मुद्दों से ही शहर को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता था।

Read More News: नगर निगम के सहायक आयुक्त लापता, कई दिनों से फोन भी बंद