बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस शुरुआत से दलित विरोधी और..

बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस शुरुआत से दलित विरोधी और..

  •  
  • Publish Date - June 20, 2020 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में दलित विरोधी मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के एक दूसरे के खिलाफ लगातार तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रहे हैं। बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने पीसी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजा महाराजा पर नहीं, दलित पर भारी पड़ गया।

Read More News: गरीब कल्याण रोजगार अभियान की लॉन्चिंग, 125 दिनों के मिशन में खर्च होंगे 50 हजार करोड़

बरैया के वोट भी अलग से राजा को डलवा दिए गए। आगे कहा कि कांग्रेस शुरूआत दलित विरोधी है। पहले नेहरूजी ने अंबेडकर जी की उपेक्षा की थी। अंबेडकर जी को संसद सदस्य नहीं बनने दिया था। कांग्रेस उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है।

Read More News: प्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी, अधिकतर इलाकों में सक्रिय हुआ मानसून

आगे कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी चयन, वरीयता और चुनाव परिणाम से ये सब कुछ साफ हो गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार ​दलित मुद्दे पर बयान देकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं चुनाव परिणाम सामने आने के बाद भी नेताओं के तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रहे हैं।

Read More News:  क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत, एक जवान में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद नए भवन में स्थानांतरित किया गया थाना…