मध्यप्रदेश में आज शाम थम जाएगा उपचुनाव प्रचार, 30 अक्टूबर को 1 ​लोकसभा, 3 विधानसभा सीटों पर होना है मतदान

इसके बाद 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी। एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों के लिए वोटर्स मतदान करेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Mp upchunav this evening

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शाम उपचुनाव का प्रचार प्रसार थम जाएगा। इसके बाद 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी। एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों के लिए वोटर्स मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज बोर्ड में सदस्य बनाने के नाम पर धोखाधड़ी, बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि उपुचनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने जीत को दावे किए हैं। दोनों पार्टियों के नेताओं ने पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार किया है। वहीं आज शाम चुनावी शोर थमने के बाद उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जाकर दस्तक देंगे।

ये भी पढ़ें: नेता जी की पर्ची दिखाने पर मिल रहा है 2 लीटर पेट्रोल, पंप पर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें

दूसरी ओर वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें कि 30 अक्टूबर को वोटिंग के बाद 2 नवंबर को परिणाम आएंगे।

ये भी पढ़ें:  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी महिला के घर खाया खाना, बोले- देसी चूल्हे की रोटी का स्वाद निराला