गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान- रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को बंद करने की तैयारी कर रही सरकार

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान- रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को बंद करने की तैयारी कर रही सरकार

  •  
  • Publish Date - August 19, 2019 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ सरकार रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार का कहना है कि रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के माद्यम से पिछली भाजपा सरकार ने कई निर्माण कार्य किए थे, जिसमें भ्रष्टाचार की शिकायतों की लंबी लिस्ट है। इसी के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। यह जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी है।

Read More: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कवायद तेज, प्रदेश प्रभारी आज पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा

गौरतलब है कि कि रायपुर स्टेशन से केंद्री तक एक्सप्रेस वे का ​निर्माण कार्य अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है कि भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने लगी हैं। एक्सप्रेस वे का अभी लोकार्पण भी नहीं किया गया है बावजूद इसके यहां गाड़ियों की आवाजाही देखी जा सकती है। एक्सप्रेस वे में दरार पड़ने से अभी हाल ही में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसे लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व की सरकार पर इसके निमार्ण में जमकर भ्रष्टाचार करने की बात कह रहे हैं।

Read More: आंखफोड़वा कांड में इलाज के लिए 3 मरीजों को भेजा जाएगा चेन्नई, बड़ी कार्रवाई के निर्देश