स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 9 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 9 डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 9 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 9 डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - June 2, 2020 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर जानकारी दी। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 425 हो गई है। जबकि अब तक कुल 556 मामलों की पुष्टि हुई है।

Read More: कोरोना संकटकाल में जेपी सीमेंट फैक्ट्री ने 135 कर्मचारियों को हटाया, कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 9 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। साथ ही 9 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आज कोरबा से 3,, बलौदाबाजार से 3 और बालोद से 3 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।

Read More: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 90 लाख की ठगी, ज्वाइनिंग लेटर देकर बुलाया दिल्ली और फिर..

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 73205 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 71218 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 547 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1431 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 130 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 1 की मौत हो चुकी है। वहीं 425 मरीजों का उपचार जारी है।