लॉकडाउन के दौरान हाईकोर्ट में नहीं होगी सुनवाई, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया निर्देश

लॉकडाउन के दौरान हाईकोर्ट में नहीं होगी सुनवाई, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 12, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में रोजाना अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। पिछले दो दिन से मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने अस्पतलों और मुक्तिधाम की व्यवस्था बिगाड़ दी है। हालात को देखते हु बस्तर छोड़ पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

Read More: कोरोना की दूसरी खतरनाक, देश के हर नागरिक को मिलना चाहिए टीकाकरण का अधिकार: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल

वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार ने आदेश जारी करते हुए लॉकडाउन के दौरान सुनवाई नहीं करने का निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार अब लॉकडाउन में हाईकोर्ट में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी। हालांकि जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए में चीफ जस्टिस द्वारा चुनी गई बेंच को सुनवाई की छूट दी गई है।

Read More: पूर्व मंत्री PC शर्मा और गुड्डू चौहान की हो सकती है गिरफ्तारी, इस मामले में पुलिस ने दर्ज किया FIR

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सम्पूर्ण बिलासपुर जिले को 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लेकर 21 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले की सभी सीमायें पूरी तरह सील रहेंगीं।

Read More: ‘लालगढ़’ से लौटे जवान राकेश्वर सिंह से IBC24 की खास बातचीत, जानिए उन्होंने क्या कहा