घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन स्नेचिंग, लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद

घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन स्नेचिंग, लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद

  •  
  • Publish Date - May 20, 2020 / 02:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पूरे इंदौर में लॉकडाउन की स्थिति है, बावजूद में चोरों के हौसले बुलंद है। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में घर के बाहर टहल रही महिला के गले से लुटेरों ने चैन छीन ली है। बाइक सवार लुटेरे महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- कोविड 19 हॉस्पिटल में गूंजी किलकारी, प्रवासी मजदूर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, वारदात के बाद मौके पर सीएसपी दिनेश अग्रवाल पुहंचे और सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया ।

ये भी पढ़ें- बिना मास्क घूमने वाले 76 लोगों पर हुई कार्रवाई, प्रशासन ने वसूले 34 हजार

बता दें कि इंदौर में कोरोना के 78 नए मरीज सामने आए है। इंदौर में नए केसों के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2715 पहुंच गया है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 2 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इंदौर में अब तक कुल 105 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 78 नए मामलों और दो मौतों की CMHO के जारी बुलेटिन के आधार पर पुष्टि की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अपराधियों पर अंकुश
नहीं लग पा रहा है। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।