आज रायपुर के बीरगांव दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, करोड़ों रु के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे

आज रायपुर के बीरगांव दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, करोड़ों रु के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे

  •  
  • Publish Date - March 7, 2021 / 02:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार आज रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम बघेल आज सुबह 11.30 बजे रायपुर से नगर पालिक निगम बीरगांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां बुधवारी बाजार में दोपहर 12 बजे आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के बाद राजीव आश्रय योजनांतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बीरगांव से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास रायपुर लौट आएंगे।
Reda More: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, कार्रवाई किए जाने का प्रावधान

नगर पालिक निगम बीरगांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोकसभा सांसद सुनील सोनी और विधायक सत्यनारायण शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Read More: फसलों के अवशेष को जलाने पर होगी कार्रवाई, ‘नरवाई’ न जलाने के लिए किसानों को किया जा रहा है प्रेरित

मुख्यमंत्री बघेल आज दोपहर 2.30 बजे अपने रायपुर स्थित निवास से कार द्वारा महादेव घाट रायपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 2.45 बजे मेहर समाज द्वारा आयोजित ‘संत शिरोमणी रविदास जयंती एवं मेहर युवक-युवती परिचय सम्मेलन’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के पश्चात् अपरान्ह 3.45 बजे महादेव घाट रायपुरा से भिलाई-3 के लिए प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे भिलाई-3 मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।