भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे राज्यपाल आनंदाबेन से मुलाकात की । राज्यपाल से मिलने केबाद मीडिया से मुखातिब हुए सीएम कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों को कोरी अफवाह बताया ।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री का ऐलान, अगले वर्ष से वीरांगना मेले के साथ 3 दिवसीय …
सीएम कमलनाथ ने यहा तक कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में मीडिया सोच रहा है,
मैंने तो अब तक इस विषय पर सोचा ही नहीं।
यह भी पढ़ें- इस राज्य में भी डॉक्टरों ने की हड़ताल खत्म,आज से करेंगे उपचार
सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से हुई मुलाकात को मध्यप्रदेश की विकास की योजनाओं पर केंद्रित होना बताया । मीडिया से उन्होंने कहा सकि राज्यपाल से प्रदेश के विकास पर चर्चा हुई है। मंत्रिमंडल विस्तार की बातों में कोई दम नहीं है। ये केवल मीडिया के दिमाग की उपज है।