सीएम भूपेश की माता बिंदेश्वरी बघेल का ब्लड सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा गया, हालत स्थिर

सीएम भूपेश की माता बिंदेश्वरी बघेल का ब्लड सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा गया, हालत स्थिर

  •  
  • Publish Date - June 26, 2019 / 07:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल की हालात स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है। बुधवार सुबह नियमित वायुयान सेवा से उनका ब्लेड सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेजा गया है, ताकि उनके इलाज में दवाओं का निर्धारण किया जा सके।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉ संदीप दवे, डॉ अब्बास नकवी, डॉ संजय शर्मा, डॉ प्रभास चौधरी, डॉ विशाल और अन्य डॉक्टर्स की टीम सतत निगरानी रखे हुए है। इससे पहले सोमवार देर रात दिल्ली से तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों प्रवीण गुप्ता, संदीप दीवान और सौरभ पोखरियाल की एक टीम रायपुर पहुंची।

यह भी पढ़ें : इन दो शहरों में मेट्रो परियोजना को लेकर सीएम के निर्देश, कहा- तय समय पर पूरा करें काम 

दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों के चेकअप के बाद रामकृष्ण केयर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संदीप दवे ने जानकारी दी कि दिल्ली से आई टीम ने पूरी तरीके से माताजी का चेकअप किया है और सीएम के साथ भी चर्चा की है।