माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा आज से प्रारंभ, उत्तर पुस्तिका के पृष्ठ संख्या में किया गया बदलाव

माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा आज से प्रारंभ, उत्तर पुस्तिका के पृष्ठ संख्या में किया गया बदलाव

  •  
  • Publish Date - March 3, 2020 / 01:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा आज से प्रारंभ हो रही हैं। पहले दिन संस्कृत विषय का पेपर होगा। सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े आठ बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के लिए 3 हजार 9 सौ 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें, 10वीं कक्षा की परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी।

ये भी पढ़ें- सास ने रची साजिश! नकाबपोश लुटेरा निकला दामाद, कट्टे की नोक पर फर्जी…

आज से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की मुख्य परीक्षाएं भी शुरू हो हो रहीं हैं। 10वीं का इम्तिहान भी हिन्दी विषय के पेपर के साथ शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- ITBP के जवान ने आग लगाकर कर ली खुदकुशी, कारण अज्ञात

इस साल हाईस्कूल की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या तीन लाख बान्नवे हजार अड़सठ है। इस बार परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिकाओं की पेज संख्या में बदलाव किया गया है। उत्तरपुस्तिका में पेज की संख्या चालीस से घटाकर बत्तीस कर दी गई है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए दो हजार तीन सौ तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।