सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- राजिम पुन्नी मेला में इस बार नहीं होगा शासकीय आयोजन, मेला पर रोक नहीं | CM Bhupeosh Baghel says- There will be no official event this time in Rajim Punni Mela, no stop on fair

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- राजिम पुन्नी मेला में इस बार नहीं होगा शासकीय आयोजन, मेला पर रोक नहीं

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- राजिम पुन्नी मेला में इस बार नहीं होगा शासकीय आयोजन, मेला पर रोक नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : January 7, 2021/11:55 am IST

राजिमः प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज राजिम प्रवास पर थे। सीएम बघेल यहां राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कई अहम घोषणाएं की। वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पुन्नी मेला में शासकीय आयोजनों पर रोक रहेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मेला पर रोक नहीं रहेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक है राजिम : CM भूपेश बघेल, सुविधा विकसित करने नहीं आने दी जाएगी धन की कमी

उन्होंने आगे कहा कि राजिम सिर्फ एक शहर नहीं, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक भी है। सीएम बघेल ने नए मेला-स्थल के लिए 54 एकड़ जमीन चिन्हित करने की घोषणा की है, साथ ही यह भी कहा कि सुविधा विकसित करने के लिए धन की कमी नहीं होगी। उन्होंने फिंगेश्वर का राजिम महतारी के नाम पर नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजिम माता शोध संस्थान के लिए 05 एकड़ जमीन और राजिम में निर्माणाधीन धर्मशाला को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

Read More: अब आपका WhatsApp चैट पढ़ सकेगा Facebook? जानिए कंपनी ने कौन सी पॉलिसी में किया है बदलाव…