व्‍हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो, सीएम बघेल बोले- यह पूरे भारत का अपमान, राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात…

व्‍हाइट हाउस ने पीएम मोदी को किया अनफॉलो, सीएम बघेल बोले- यह पूरे भारत का अपमान, राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - April 29, 2020 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रायपुर: अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाउस ने अब पीएम मोदी को अनफॉलो कर दिया है।कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जब हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट के निर्यात को भारत के मंजूरी देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करने वाले वाइट हाउस ने आश्चर्य चकित करने वाला काम किया है। व्‍हाइट हाउस ने न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि उनके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन समेत भारत के कुल छह ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है।

Read More: थोक दवाई दुकानों को बंद करने का आदेश जारी, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हो रहा था उल्लंघन

व्‍हाइट हाउस द्वारा पीएम मोदी को अनफॉलो करने के बाद छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा कि व्हाइट हाउस द्वारा राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी को ट्विटर पर अनफॉलो किया जाना, उनका व्यक्तिगत अपमान तो है ही, ये राष्ट्रपति पद और प्रधानमंत्री पद की गरिमा के साथ-साथ पूरे भारत देश का अपमान है।

Read More: विश्व बैंक ने भारत को 400 मिलियन अमरीकी डालर की मंजूरी दी, इस काम के लिए खर्च की जाएगी राशि देखिए

वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मैं इस बात से निराश हूं कि व्हाइट हाउस ने हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अनफॉलो किया है। मैं विदेश मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि वे इस बात की ओर ध्यान दें।’

Read More: प्रदेश कांग्रेस के 3 राज्यसभा सांसदों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मजदूरों को वापस लाने स्पेशल ट्रेन की मांग

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वाइट हाउस की ओर से फॉलो किए जाने वाले दुनिया के एकमात्र लीडर थे। अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय की ओर से उठाया गया यह कदम बेहद हैरतभरा माना जा रहा है। वह भी तब जब भारत लगातार अमेरिका की मदद कर रहा है। फिलहाल ऐसा करने की मंशा का अभी पता नही चला है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि राष्‍ट्रपति कार्यालय ने अपवाद के रूप में पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था। यही वजह है कि उसने अब पीएम मोदी को अनफॉलो कर दिया है।

Read More: 4 मई से कई जिलों को मिलेगी लॉक डाउन में छूट, कोविड 19 से लड़ने के लिए लागू होंगे नए दिशानिर्देश: गृह मंत्रालय