बोरवेल में फंसे मासूम प्रह्लाद की मौत पर सीएम ने जताया दुख, परिवार को बड़ी मदद का ऐलान

बोरवेल में फंसे मासूम प्रह्लाद की मौत पर सीएम ने जताया दुख, परिवार को बड़ी मदद का ऐलान

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 03:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

भोपाल। बोरवेल में फंसा प्रह्लाद जिंदगी की जंग हार गया है। 4 साल के मासूम प्रहलाद की मौत हो गई है। प्रहलाद को 90 घंटों के बाद बोरवेल से निकाला गया है। बोरवेल से निकालने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दियाहै।

ये भी पढ़ें- बिहार में अंतिम चरण का मतदान, प्रधानमंत्री मोदी ने की वोटिंग का नया…

इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटकर दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट किया – मुझे अत्यंत दुःख है की निवाड़ी के सैतपुरा गांव में अपने खेत के बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचा नहीं पाए, SDRF, NDRF और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन अंत में आज सुबह 3 बजे बेटे का मृत शरीर निकाला गया है।

दुःख की इस घड़ी में, मैं एवं पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़े हैं, मासूम बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। सरकार द्वारा प्रहलाद के परिवार को 5 लाख का मुआवज़ा दिया जा रहा है। उनके खेत में एक नया बोरवेल भी बनाया जाएगा।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मुझे अत्यंत दुःख
है की निवाड़ी के सैतपुरा गांव में अपने खेत के बोरवेल में गिरे मासूम
प्रहलाद को 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचा नहीं पाए।
<br><br>एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़, और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने
दिन-रात मेहनत की लेकिन अंत में आज सुबह 3:00 बजे बेटे का मृत शरीर निकाला
गया।</p>&mdash; Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) <a
href="https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1325273241141694466?ref_src=twsrc%5Etfw">November
8, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">दुःख की इस घड़ी
में, मैं एवं पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है और मासूम बेटे
की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। <br><br>सरकार
द्वारा प्रहलाद के परिवार को ₹5 लाख का मुआवज़ा दिया जा रहा है, एवं उनके
खेत में एक नया बोरवेल भी बनाया जाएगा।</p>&mdash; Shivraj Singh
Chouhan (@ChouhanShivraj) <a
href="https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1325273242609754112?ref_src=twsrc%5Etfw">November
8, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिये पंजाब सरकार से 100 फीसदी सुरक्षा …


ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने की VVPAT पर्चियों और EVM वोटों के मिलान की मांग, मतदान के दौरान हुए​ हिंसा

बता दें कि प्रह्लाद की मौत की पुष्टि के बाद उसके  शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। सेतपुरा गांव में 4 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था । बुधवार सुबह 9 बजे सेतपुरा गांव में एक खेत में बने बोरवेल में प्रह्लाद गिर गया था।