दो दिन से गायब बच्चों के शव तालाब में तैरते मिले, हादसा या अनहोनी, पुलिस को पीएम का इंतजार

दो दिन से गायब बच्चों के शव तालाब में तैरते मिले, हादसा या अनहोनी, पुलिस को पीएम का इंतजार

  •  
  • Publish Date - February 7, 2019 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर से लापता दो बच्चों के शव गुरुवार सुबह शीतला तालाब में मिले। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पता नहीं चला है कि बच्चों की हत्या हुई या फिर वे हादसे के शिकार हुए हैं।

पढ़ें स्वाइन फ्लू के लगातार बढ़ रहे मामले, इस मौसम में अब तक 226 मौतें, 6701 मामले आए सामने

जानकारी के मुताबिक आजाद चौक इलाके के रामकुंड में रहने वाले दो बच्चे मोनू धुर्वे और जयकिशन मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे थे। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रात तक बच्चों का पता नहीं चलने पर परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। दोनों बच्चों की उम्र 8-8 साल बताई जा रही है।

पढ़ें-सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खत, रायगढ़ दौरे को आगे बढ़ाने का आग्रह, 8 से शुरू हो रहा ब…

गुरुवार सुबह सूचना मिली कि शीतला तालाब में एक बच्चे का शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकलवाया तो पता चला कि शव मोनू का है। तब तक दूसरे बच्चे जयकिशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर गोताखोरों की एक टीम को तालाब में उतारा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे जयकिशन का भी शव तालाब से बरामद हो गया। दोनों बच्चों की मौत को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।