कोरोना को हराने मुख्यमंत्री शिवराज ने सिर्फ इस बात पर दिया जोर, कहा- जरूरी है सभी का सहयोग मिले

कोरोना को हराने मुख्यमंत्री शिवराज ने सिर्फ इस बात पर दिया जोर, कहा- जरूरी है सभी का सहयोग मिले

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 07:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक चल रही है। वर्चुअल हो रही कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा जारी है। इनमें प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक सहित अन्य अमले के लिए सातवां वेतनमान लागू करने पर फैसला लिया जा सकता है। वेतनमान एक जनवरी 2016 से स्वीकृत किया जाएगा।

Read More News: प्रेमी जोड़ा ने थाने में रचाई शादी, मारपीट और मामला दर्ज होने के बाद आखिरकार राजी हुए दोनों के परिजन 

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- वैक्सीनेशन जरूरी है..

कोरोना की समीक्षा और कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने शिवराज ने कहा कि सभी वैक्सीनेशन करवा रहे हैं, यह प्रतिरोधक क्षमता पैदा करेगा। कोरोना को हम तभी परास्त कर पाएंगे, जब हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता होगी,  इसलिए वैक्सीनेशन जरूरी है। वैक्सीनेशन के अभियान में सभी का सक्रिय सहयोग मिले।

Read More News:  होम आइसोलेशन में रहने वालों को खुद लेनी होगी दवाई, मध्यप्रदेश में आज 2173 नए कोरोना केस, 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत

सीएम ने आगे कहा कि आज मैं 2 विषयों पर चर्चा का निर्देश दूंगा। पहला जलाभिषेक अभियान। बरसात के पहले हम ऐसी जल संरचनाएं बनाएं, जो पानी को बहने से रोके। दूसरा किसानों से गेहूं, चना, रबी की फसलों की खरीदी प्रारंभ हो गई है। किसानों को कोई तकलीफ ना हो इसे ध्यान में रखा जाएगा।

Read More News: 10 दिनों के स्वैच्छिक लॉकडाउन का निर्णय, लगातार मौतों से दहशत में ग्रामीण, हर व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच की मांग 

सीएम के साथ चल रही कोरोना की समीक्षा बैठक में सभी जिलों के कलेक्टरों, कमिश्नरों के अलावा मेडिकल कॉलेजों के डीन और सीएमएचओ भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं। सीएम शिवराज कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Read More News: दमोह का दंगल! बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन..उपचुनाव के लिए बिछ चुकी सियासी बिसात