कार्य की अधिकता से जनपद पंचायत कार्यालय में कर्मचारियों ने जड़ा ताला, अधिकारी पर लगाया सख्ती का आरोप

कार्य की अधिकता से जनपद पंचायत कार्यालय में कर्मचारियों ने जड़ा ताला, अधिकारी पर लगाया सख्ती का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 12, 2020 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

दमोह । जनपद पंचायत का काम इन दिनों ठप्प चल रहा है ,यहां के कर्मचारियों ने ही कार्यालय में ताला जड़ दिया है। कर्मचारी यहां के अधिकारी राजधर पटेल की कार्य प्रणाली से खफा हैं। वहीं अधिकारी की माने तो यहां लंबे समय से पदस्थ कर्मचारी मनमानी करते हैं उनसे काम कराना शुरू किया तो वे विरोध में खड़े हो गए।

ये भी पढ़ें- TET परीक्षा पास नही करने वाले शिक्षकों की जाएगी नौकरी, जनवरी से बंद…

दमोह जनपद पंचायत कार्यालय में इन दिनों काम ठप्प है । बीते 2 दिनों से यहां पर ताला पड़ा हुआ है ,यहां के बाबुओं और सभी कर्मचारियों ने मिलकर एक साथ नए अधिकारी राजधर पटेल का विरोध करते हुए यहां पर ताला डाल दिया है। इन कर्मचारियों की मानें तो वे जनपद पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली से परेशान हैं, उनसे देर रात तक काम कराया जाता है,तथा वेतन समय पर न मिलने की शिकायत भी ये लोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस और जामिया के छात्रो…

बता दें की दमोह जनपद पंचायत अपनी ग्रोथ को लेकर काफी पिछड़ी हुई साबित हो रही थी । वहीं नए अधिकारी द्वारा कर्मचारियों से जी भर कर काम लिया गया, और दमोह जनपद पंचायत की रैंकिंग सुधरी। बावजूद इसके कर्मचारी अब अपने अधिकारी से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं ,और अधिकारी को हटाने की बात कह रहे हैं।