‘किसानों को जल्द मिलेगी डिफरेंस राशि, 25 सौ रुपए बोनस देने का वादा पूरा करेगी सरकार’

'किसानों को जल्द मिलेगी डिफरेंस राशि, 25 सौ रुपए बोनस देने का वादा पूरा करेगी सरकार'

  •  
  • Publish Date - February 18, 2020 / 07:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। राज्य में किसानों को डिफरेंस राशि देने के लिए समिति का गठन किया गया है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुताबिक कृषि मंत्री की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

पढ़ें- महिला डॉक्टर से रेप मामले में आरोपी पति के परिजनों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज, कोतवाली थाना में ट्रा…

समिति में मंत्री अमरजीत भगत, मो. अकबर, डॉ प्रेम साय सिंह और मंत्री उमेश पटेल भी शामिल हैं। समित ने राज्यों का अध्ययन किया है।  इसके तहत जल्द ही किसानों को डिफरेंस राशि का भुगतान किया जाएगा।

पढ़ें- अमेरिकी दौरे से 21 फरवरी को लौटेंगे सीएम भूपेश बघेल, दिवंगत देवेंद्…

अमरजीत भगत ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे।

पढ़ें- रोहिंग्याओं को भी नागरिकता दे सरकार, धर्म विशेष के लिए बना है CAA- …

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र के रोड़े के कारण 1800 रुपए में की गई धान की खरीदी। 25 सौ रुपए देने की अपनी घोषणा पूरा करेगी सरकार।