पूर्व मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, वकील ने दर्ज कराया था धोखाधड़ी- धमकी देने का मामला

पूर्व मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, वकील ने दर्ज कराया था धोखाधड़ी- धमकी देने का मामला

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

लखनऊ, 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज होने के एक दिन बाद शुक्रवार को स्थानीय अदालत ने उन्हें एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ये भी पढ़ें- नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने ओली और प्रचंड के बीच मतभेदो…

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को प्रजापति के खिलाफ गाजीपुर थाने में एक नया मामला दर्ज होने के बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।’’

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय ने प्रजापति को चार सितंबर को दो महीने की अंतरिम जमानत दी थी।

ये भी पढ़ें- चीन का बेतुका बयान, कहा- पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ दिए हैं बलिद…

अधिकारी ने बताया कि प्रजापति को एक नये मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

एक वकील की शिकायत पर प्रदेश के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है।