चीन का बेतुका बयान, कहा- पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ दिए हैं बलिदान, किया संघर्ष | Pak has made a lot of "efforts" to combat terrorism, "sacrifices": China

चीन का बेतुका बयान, कहा- पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ दिए हैं बलिदान, किया संघर्ष

चीन का बेतुका बयान, कहा- पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ दिए हैं बलिदान, किया संघर्ष

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 11, 2020/2:31 pm IST

बीजिंग: आतंकवाद से मुकाबले में पाकिस्तान के कमजोर प्रदर्शन का बचाव करते हुए चीन ने शुक्रवार को कहा कि उसके सहयोगी ने इस दिशा में ‘‘काफी प्रयास किए हैं और बलिदान दिए हैं।’’ वहीं, भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसे अपनी सरजमीं का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं करने देना चाहिए ।

Read More: सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का निधन, लंबे समय से लीवर की बीमारी से थे पीड़ित

‘भारत अमेरिका आतंकवाद निरोधी संयुक्त कार्य समूह’ की 17वीं बैठक और ‘इंडिया-यूएस डेजिग्नेशन डायलॉग’ के तीसरे सत्र के बाद जारी एक संयुक्त बयान में दोनों देशों ने आतंकवाद के परोक्ष इस्तेमाल और सीमा-पार आतंकवाद की निंदा की। दोनों देशों ने पाकिस्तान से मुम्बई हमले और पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हुए हमले सहित अन्य आतंकवादी हमलों के दोषियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की भी मांग की।

Read More: MP में आज रिकॉर्ड 2240 कोरोना मरीज मिले, 30 ने गंवाई जान, कुल संक्रमितों की संख्या 84 हजार के करीब

इस बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद ऐसी चुनौती है जिसका सामना सभी देश कर रहे हैं और पाकिस्तान ने आतंकवाद से मुकाबले में काफी प्रयास किए और बलिदान दिए हैं । उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसको मान्यता देनी चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिए। चीन सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ है । ’’

Read More: कंगना रनौत पर लगा ड्रग्स लेने के आरोप, उद्धव ठाकरे सरकार ने दिए जांच के आदेश

अमेरिका में ग्यारह सितंबर को हुए हमले के 19 साल होने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर झाओ ने कहा कि आतंकवादी हमले ने वैश्विक सुरक्षा के लिए कई चुनौतियां पेश कीं। उन्होंने कहा, ‘‘चीन सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ है और हमारा मानना है कि संयुक्त राष्ट्र को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। हम आतंक रोधी कार्रवाई पर दोहरे मानकों और आतंकवाद को किसी खास देश से जोड़ने के प्रयासों का विरोध करते हैं ।’’

Read More: पाकिस्तान के स्टार प्लेयर ‘अफरीदी’ की मौत, दंगे में बदमोशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

 
Flowers