छत्तीसगढ़ में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ शासन ने 10वीं और 12वीं के अलावा सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:  नगर निगम के 3 वार्ड कंटेन्मेंट जोन घोषित, 14 दिनों …

बता दें कि आने वाले कुछ समय में ऑनलाइन माध्यम से 9वीं और 11वीं परीक्षाएं आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन कोरोना की रफ्तार ना थमने की वजह से छत्तीसगढ़ सरकार ने अहम फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, लड़कियों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, किसानों की बकाया 18,000 सम्मान निधि देने का वादा…जानिए संकल्प पत्र की बड़ी बातें

बता दें कि कोरोना संक्रमणकाल में अधिकतर समय  स्कूल बंद रहे थे, ऑनलाइन पढ़ाई जरुर करवाई जा रही थी, लेकिन छात्र परीक्षाओं के लिए सहज नहीं थे। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के बाद परीक्षा आयोजित करना एक बढ़ा खतरा हो सकता था। विचार-विमर्श के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने अब 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है।