बिना मास्क घूमते पाए जाने पर देना होगा 500 रुपए जुर्माना, सरकार ने जारी किया आदेश

बिना मास्क घूमते पाए जाने पर देना होगा 500 रुपए जुर्माना, सरकार ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर: कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन अधिक संक्रमण वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं, प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले जाने वाले जुर्माने की राशि बढ़ा दी है। अब बिना मास्क घूमते पाए जाने वालों से 200 की जगह 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। इस संबंध में सरकार ने सभी जिलों में निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि लोग मास्क की जगह फेस कवर का भी उपयोग कर सकते हैं।

Read More: दमोह उपचुनाव: कांग्रेस छोड़कर आए राहुल लोधी पर भाजपा ने खेला दांव, कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन से होगा मुकाबला

वहीं, दूसरी ओर होली के मद्देनजर रायपुर के पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक देर रात तक चल रही है। बताया गया कि बैठक में ASP शहर और ग्रामीण समेत सभी CSP, सभी थानों के TI मौजूद हैं। बैठक में धारा 144 समेत त्यौहारों में शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा हो रही है।

Read More: आज तय भी नहीं हो आया BJP पार्षद दल का नेता प्रतिपक्ष, पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं के बीच नहीं बन पाई एक नाम पर सहमति

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 594 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4026 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: दमोह का दंगल…क्या उपचुनाव लोधी या मलैया के करियर को पुनर्जीवित करेगा?

आज 3419 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार 113 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 14 हजार 769 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 13318 हो गई है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने बच्चे की तस्वीर ट्वीट कर कहा- असम में नया दोस्त बना, भविष्य सुरक्षित हाथों में, कांग्रेस है भविष्य