नहीं रहे राज्यपाल लालजी टंडन, श्रद्धांजलि देने के बाद शिवराज कैबिनेट की बैठक स्थगित, सीएम ने किया 5 दिन के राजकीय शोक का ऐलान

नहीं रहे राज्यपाल लालजी टंडन, श्रद्धांजलि देने के बाद शिवराज कैबिनेट की बैठक स्थगित, सीएम ने किया 5 दिन के राजकीय शोक का ऐलान

  •  
  • Publish Date - July 21, 2020 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

भोपाल। मंत्रियों को विभाग बंटवारे के बाद आज 11 बजे शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई । बैठक से पहले सीएम शिवराज और उनके मंत्रिमंडल ने दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी। सीएम शिवराज ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन को राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया । सीएम शिवराज ने कहा कि वे लखनऊ जाकर लालजी टंडन के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि दूंगा।

ये भी पढ़ें- लड़की से गैंगरेप-हत्या के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़…

शिवराज कैबिनेट ने राज्यपाल लालजी को श्रद्धांजलि देते हुए मध्यप्रदेश में पांच दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। सभी शासकीय कार्यालय आज बंद रहेंगे। श्रद्धांजलि देने के पश्चात कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया गया है। शिवराज की कैबिनेट बैठक अब कल 11 बजे होगी।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ी लोकप्रियता, ट्विटर पर फॉलोअर्स 6 करोड़ के…

बता दें कि आज सुबह मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।