पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने का निर्देश, वेतन नहीं देने पर निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी

पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने का निर्देश, वेतन नहीं देने पर निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी

  •  
  • Publish Date - April 30, 2020 / 05:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

ग्वालियर । कोरोना संकट के बीच जान की परवाह किए बिना डाक्टर और सहायक स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिस भी जी जान से जुटी हुई है। पुलिसकर्मी तो बिना रुके, बिना थके चौबीसों घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Irrfan ने अपने नाम में क्यों लगाया था एक्स्ट्रा R, देखिए ‘साहबज़ादे…

पुलिसकर्मियों के परिजनों को उनकी चिंता रहती है, बावजूद इसके पुलिसकर्मी पूरी शिद्दत से सेवा में जुटे रहते हैं। पुलिसकर्मी और उनके परिवार की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब ग्वालियर में पुलिस कर्मियों को वीकली ऑफ दिया जाएगा। कोरेना प्रभावित इलाकों में ड्यूटी कर रहे हैं पुलिस कर्मियों को वीकली ऑफ दिया जाएगा। एसपी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। ये आदेश ग्वालियर जिले के सभी थानों में लागू होगा ।

ये भी पढ़ें – पार्क में घूम रहे लोगों को ड्रोन ने किया ट्रैस, अनाउंसमेंट सुनकर उल…

वहीं ग्वालियर में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने असंवेदना दिखाते हुए अपने स्टाफ को वेतन नहीं दिया है। शिकायत मिलने पर डीईओ ने 7 स्कूलों को नोटिस जारी किया है।