पार्क में घूम रहे लोगों को ड्रोन ने किया ट्रैस, अनाउंसमेंट सुनकर उल्टे पांव भागे सभी.. वीडियो वायरल | Drone trashed the people walking in the park, listening to the announcement, all ran backwards

पार्क में घूम रहे लोगों को ड्रोन ने किया ट्रैस, अनाउंसमेंट सुनकर उल्टे पांव भागे सभी.. वीडियो वायरल

पार्क में घूम रहे लोगों को ड्रोन ने किया ट्रैस, अनाउंसमेंट सुनकर उल्टे पांव भागे सभी.. वीडियो वायरल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 29, 2020/10:50 am IST

नई दिल्ली। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी रख रही है। शाहपुर जाट एरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ड्रोन के जरिए इलाकों की निगरानी कर रही है।

 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 1897 नए केस मिले, 73 ने तोड़ा दम, संक्रमित…

ड्रोन के जरिए इलाकों की नजर रख रही पुलिस को जब शाहपुर जाट एरिया में एक साथ कई लोग दिखाई दिए तो हवा में एनाउंसमेंट कराकर लोगों को चेतावनी दी गई।

पढ़ें- ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ गाकर ITBP के जवान ने की कोरोना वॉरियर्स …

पहले तो लोग समझ नहीं पाए की आखिर आवाज आ कहां से रही है। लेकिन जब हवा में उड़ता ड्रोन देखा तो वहां भाग खड़े हुए। पुलिस ड्रोन के जरिए लोगों को लगाता अलर्ट कर रही है कि वो बेवजह घर से बाहर न निकले।

पढ़ें- पालघर लिंचिंग मामले में 3 और पुलिसकर्मी सस्पेंड, 35 का हो चुका है त…

बता दें दिल्ली में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3314 है जिसमें से मंगलवार के 206 केस शामिल हैं और वहीं कल 201 लोग ठीक हो चुके हैं । दिल्ली में अभी तक कुल 1078 लोग ठीक हो चुके हैं। 53 ICU में और 12 लोग वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है।