‘नेता कैसे बने’ वाले बयान पर लखमा की सफाई, कहा- मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

'नेता कैसे बने' वाले बयान पर लखमा की सफाई, कहा- मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

  •  
  • Publish Date - September 10, 2019 / 07:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने एक बयान से फिर सुर्खियों में हैं। बच्चों के बीच बैठ लखमा मीडियो को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने एक छात्र के सवाल का जिक्र कर बता रहे थे कि पीएल पुनिया और सीएम बघेल ने एक छात्र से सवाल किया था कि आप क्या बनना चाहते हैं तो छात्र का जवाब था वो नेता बनना चाहता है।

पढ़ें- भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, केरन सेक्टर में मार गिराए थे 4-5 पाकिस्तानी …

सुनिए-

इसके बाद उस छात्र ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से भी सवाल किया कि ‘आप इतने बड़े नेता कैसे बन गए। इस लखमा ने बताया कि मैनें उस छात्र से कहा कि वो किसी एसपी या कलेक्टर का कॉलर पकड़ ले वो नेता खुद बन जाएगा। हालांक बाद में ये बयान वायरल होने के बाद लखमा ने इस पर सफाई दी है।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर से आतंकियों के सफाए में लगी सेना, सोपोर में लश्कर-ए-तै…

पढ़ें- सांसद शशि थरूर का बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक करियर के लिए नहीं ज्वाइन

कवासी के मुताबिक उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। लखमा की मानें तो उनका कहने का मतलब था कि छात्र अपने मुद्दों या परेशानियों को लेकर प्रशासन के सामने रखें। कोई चीज गलत हो रही है तो उसका विरोध करें।

पीसीसी चीफ की रेस में सिंधिया का नाम सबसे आगे